डॉ आकांक्षा जायसवाल
एक दिन में ना सही, पर दंत चिकित्सक इन धारणाओं का सामना अकसर करते हैं। दंत चिकित्सा का लेना-देना सिर्फ दातों और मसूड़ों से है, ऐसा सोचना बाकी धारणाओं की तुलना मे हानीकारक है। मुँह की दशा बाकी के शरीर का दर्पण होती है , यह एक प्रसिध्द कहावत है।
ज्यादातर शारीरिक बीमारियों के लक्षण मुॅंह के अंदर दिखाई देते हैं, और दंत चिकित्सक उन लक्षणों को जाँचने, वह उनसे जुड़ी बीमारियों को भाँपने में सक्षम होते हैं। यह जानकारी और दंत चिकित्सक द्व्रारा की गई नियमित जाँच इसीलिए लाभकारी साबित हो सकती हैं।
— Akanksha Jaiswal is a General Dentist and practiced for a few years in India before training as a Public Health Professional at Columbia University. She is passionate about improving Public Health Literacy in India, and founded Sehat Funde to make accurate and health information available to people.
Informative piece for the general Indian public..masses and the classes.👍👍